संघ प्रमुख मोहन भागवत की राह पर RCP! कहा- 'आरक्षण मुद्दा नहीं' - आरक्षण अब मुद्दा नहीं रहा
'आरक्षण अब मुद्दा नहीं रहा' ये बयान देकर जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने बिहार की राजनीति में गर्माहट ला दी है. जितनी गर्मजोशी से आरसीपी का स्वागत हुआ उतनी ही गर्माहट के साथ आरसीपी सिंह ने आरक्षण पर ये बात कह दी. निश्चित तौर पर इसके मायने बहुत दिनों तक निकाले जाते रहेंगे. विपक्ष इसको मुद्दा बनाएगा तो बीजेपी को ये बयान राहत देने वाला है.