संयोग से राजनीति में आए सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह, मधुबन से अपनी तीसरी पारी के लिए मैदान में हैं
मोतिहारी: ईटीवी भारत का विशेष कार्यक्रम "नेताजी जवाब दीजिए" की टीम मधुबन विधानसभा क्षेत्र पहुंची. मधुबन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह ने ईटीवी भारत के सवालों का जवाब दिया. राजनीतिक पृष्ठभूमि से आने वाले सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह के पिता स्व. सीताराम सिंह ने मधुबन विधानसभा क्षेत्र के अलावा शिवहर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. साथ ही सीताराम सिंह राजद सरकार में मंत्री भी रहे. वर्ष 2004 में शिवहर लोकसभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर सीताराम सिंह चुनाव लड़ रहे थे. अपने पिता के चुनावी अभियान की कमान टाटा कम्पनी में इंजीनियर के रुप में नौकरी कर रहे राणा रंधीर सिंह ने संभाल रखी थी. उसी चुनावी अभियान में राणा रंधीर सिंह ने लोगों के बीच अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली और वहीं से उनकी राजनीतिक राह भी खुल गई. फरवरी 2015 के चुनाव में पिता के आशीर्वाद से राणा रंधीर सिंह राजद का टिकट लेकर मधुबन विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे और जीत दर्ज की. लेकिन अक्टूबर 2005 और बर्ष 2010 के चुनाव में राजद के टिकट पर राणा रंधीर सिंह को हार का मुंह देखना पड़ा. वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव के पहले राणा रंधीर सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया और मधुबन विधानसभा क्षेत्र में पहली बार राणा रंधीर सिंह ने भाजपा का भगवा झंडा लहराया. भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते राणा रंधीर सिंह को नीतीश मंत्रीमंडल में जगह मिली और उन्हे सहकारिता विभाग का मंत्री बनाया गया.