गोपालगंज: बुनियादी सुविधाओं का मोहताज है राजेंद्र बस स्टैंड, बरसात के दिनों में पैदल चलना भी मुहाल - राजेंद्र बस स्टैंड की हालत
देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के नाम पर बने राजेंद्र बस स्टैंड की हालत बदहाल है. बरसात के दिनों में स्टैंड में जल जमाव होता है. जिससे पूरा परिसर कीचड़ से भर जाता है. ऐसे में यहां चलना मुहाल हो जाता है. यात्री सुविधाएं भी यहां से नदारद हैं. स्टैंड का यात्री शेड भी जर्जर अवस्था में है. यहां पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है और ना ही सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम.
Last Updated : Sep 28, 2019, 6:52 AM IST