बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

बगहा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राघव शरण पांडेय, बोले- मेरे ईमानदारी से घबरा गए भाजपाई - बगहा से निर्दलीय राघव शरण पांडेय

By

Published : Oct 30, 2020, 4:00 AM IST

पश्चिमी चंपारण: बगहा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी से विधायक रह चुके राघव शरण पांडेय निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं और अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों के बदौलत जनता के बीच अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं. उनका कहना है कि उनके कार्यकाल में बिना पिसी और कमीशन के विकास की गंगा बही, जिससे भाजपा का प्रदेश नेतृत्व डर गया और उन्हें टिकट से वंचित कर दिया गया. राघव शरण पांडेय राजनीति में आने से पूर्व एक आईएएस अधिकारी थे और विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए देश की सेवा की. जिले के लौरिया के रहने वाले राघव शरण पांडेय केंद्र में पेट्रोलियम सचिव भी रह चुके हैं और सेवानिवृत्ति के बाद जनसेवा का माध्यम राजनीति को चुना जिसके बाद भाजपा से उन्हें बगहा विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया और उन्होंने जीत हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details