रफीगंज में दांव पर लगी पार्टियों की प्रतिष्ठा, विधानसभा किसे भेजेगी यहां की जनता?
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : औरंगाबाद जिले की रफीगंज विधानसभा सीट पर चुनावी जंग काफी दिलचस्प होगी, ऐसा माना जा रहा है. यहां आरजेडी और जेडीयू दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वर्तमान में ये सीट जेडीयू के पास है. जेडीयू ने यहां 2010 और 2015 दोनों चुनावों में जीत दर्ज की है.