खरगोश पालने का शौक बना व्यवसाय, होती है अब हजारों की कमाई - कटिहार में स्वरोजगार
कटिहार: धनराज ने पांच साल पहले शौक से दो खरगोश पाला था. उसे यह पता नहीं था कि शौक कभी बिजनेस में बदल जाएगा है. अब उनके पास 50 से ज्यादा खरगोश है. मार्केट में एक जोड़ी खरगोश की कीमत 600 से 600 रुपये के हिसाब से मिल जाता है. लिहाजा हजारों की अब कमाई हो जाती है. यानी अब धनराज आत्मनिर्भर हो चुके हैं और दूसरों को इसके प्रति जागरूक कर रहे हैं.
Last Updated : Dec 12, 2020, 7:48 PM IST