बेतिया: पूर्णमासी राम ने नई पार्टी का किया गठन, कहा-जिले से सभी दलों का करेंगे सुपड़ा साफ - बिहार विधानसभा चुनाव 2020
कांग्रेस से नाराज चल रहे पूर्व सांसद ने आरोप लगाते हुए हाथ का साथ छोड़ दिया था. जिसके बाद उन्होंने नई पार्टी गठन करने का एलान किया था. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूर्णमासी राम पार्टी गठन कर जिले की सियासत में हलचल बढ़ा दी है. पूर्व सांसद ने अपनी खुद की पार्टी बनाकर विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद कर दिया. बता दें कि पूर्व सांसद चंपारण की सियासत में उनकी अच्छी पकड़ है. राम के नई पार्टी का निर्माण मुख्य दलों का समीकरण बिगाड़ सकता है.