समस्तीपुर: 5 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ का धरना - पुरानी पेंशन योजना
समस्तीपुर: बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मियों ने अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय गेट पर धरना-प्रदर्शन किया. मौके पर प्रदर्शनकारियों ने दरभंगा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिस वजह से सड़क के दोनों छोड़ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. विरोध-प्रदर्शन करने वाले कर्मियों ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को लागू, नई पेंशन योजना को रद्द, अनुबंध और आउटसोर्सिंग पर रोक और रिक्त पदों पर जल्द से जल्द भर्ती किया जाए.