छपरा: शिक्षक नेताओं ने हड़ताली शिक्षकों की सभा को किया संबोधित, कहा- नहीं करेंगे समझौता - छपरा में हड़ताली शिक्षकों का हड़ताल
छपरा: जिले में रविवार को नेहरु पार्क में सैकड़ों की संख्या में शामिल हड़ताली शिक्षकों ने कहा कि सरकार कितना भी दमनकारी कदम क्यों ना उठाए, हम किसी भी कीमत पर पीछे हटने और समझौता करने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हम समान काम समान वेतन की मांग को लेकर 20 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और रहेंगे.