बांका: मानदेय बढ़ोतरी की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट मुख्य गेट पर किया प्रदर्शन - protest of asha workers
बांका: मानदेय बढ़ोतरी की मांग को लेकर जिलेभर के आशा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट मुख्य गेट पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कर्मियों का कहना था कि वेतन विसंगती को लेकर इससे पूर्व 37 दिनों तक प्रदर्शन किया गया था. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने वेतन बढ़ोतरी के आश्वासन दिए थे. इसके बावजूद 13 महीने बीतने के बाद भी कोई पहल नहीं हुई है. विरोध-प्रदर्शन के बाद आशा कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को मेमोरेंडम भी सौंपा.