दरभंगा: हड़ताली शिक्षकों ने निकाला आक्रोश मार्च, बोले- हमारी जीत तय - लहेरियासराय
दरभंगा: समान कार्य, समान वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक पूरे प्रदेश में पिछले 17 फरवरी से हड़ताल पर हैं. इसको लेकर गुरुवार को शिक्षकों ने कर्पूरी चौक से लहेरियासराय तक विरोध मार्च निकाला. मौके पर आंदोलनकारी शिक्षक जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ घंटो नारेबाजी करते रहे. मौके पर हड़ताली शिक्षकों ने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर पिछले 18 दिनों से हड़ताल पर चल रहे हैं. जब तक मांगे पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा.