CPI कार्यकर्ताओं ने निकाला प्रतिरोध-मार्च, कन्हैया पर लगे आरोपों को बताया निराधार
कटिहार: जिले में सीपीआई कार्यकर्ताओं ने कन्हैया कुमार के समर्थन में और सरकार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला. मौके पर सीपीआई के जिला सचिव विनोदानंद शाह और किसान मोर्चा के अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव ने कहा कि जेएनयू के पूर्व छात्र अध्यक्ष कन्हैया कुमार के ऊपर 2016 में देशद्रोह का मुकदमा किया गया था. आंदोलनकारियों ने कहा कि कन्हैया सरकार की गलत नीतियों को जनता के सामने रख रहे हैं. जिस वजह से सरकार सीपीआई नेता को फंसाने का काम कर रही है. सीपीआई कार्यकर्ताओं ने सरकार से कन्हैया के ऊपर लगे आरोपों को वापस लेने की मांग की.