नालंदा: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ महागठबंधन का धरना, सरकार को घेरने की कोशिश - नालंदा में सीएए के खिलाफ धरना
नालंदा: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल की सक्रियता बढ़ गई है. सरकार को घेरने के लिए लगातार आंदोलन का दौर चल रहा है. इसी क्रम में शनिवार को बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहे पर धरना के माध्यम से सरकार को घेरने की कोशिश की गई और सरकार को हर मोर्चे पर विफल होने का आरोप भी लगाया गया. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ और नालंदा के स्थानीय मुद्दे को लेकर यह धरना दिया गया.