ग्राउंड रिपोर्ट: मंत्री जी जरा देखिए PMCH का हाल, मौका मिले तो मरीजों की भी लीजिए सुध! - पीएमसीएच
एनएमसीएच में मछली तैरने के बाद अब सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में पानी भरा पड़ा है. चर्म रोग विभाग में मरीज पानी में बैठकर इलाज का इंतजार कर रहे हैं. डॉक्टर साहब के पास जाने के लिए पानी में ही लाइन में लगाना पड़ रहा है. मौसम के अनुसार रोग बदलते रहते हैं लेकिन समस्याओं के अंबार से ग्रसित अस्पताल का सुरत नहीं बदल पाता.