मोतिहारी: 'जनता कर्फ्यू' का व्यावसायिक संघ ने किया समर्थन, दुकानें करेंगे बंद - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की
कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की है. लिहाजा, पूर्वी चंपारण में जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के उद्देश्य व्यवसायिक संघ ने छोटी से लेकर बड़ी सभी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है. चैंबर के अध्यक्ष डॉ. विवेक गौरव ने व्यवसायियों के निर्णय की जानकारी देते हुए आम लोगों से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की है. ताकि कोरोना को तोड़ा जा सके.