कोरोना वायरस को लेकर जेल प्रशासन सतर्क, बंदियों को मास्क लगाकर कार्य करने का निर्देश - गोपालगंज जेल अधीक्षक अमित कुमार
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी है. एहतियातन लोग मास्क लगाकर कार्य कर रहे हैं. वहीं, जेल प्रशासन की ओर से बंदियों को मास्क लगाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया है. ताकि इस वायरस से बचा जा सके. बता दें कि जेल में बंदी ही खुद अपने और अपने साथियों के लिए कपड़े का मास्क तैयार कर रहे है. जेल अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जेल आईजी और जिलाधिकारी के निर्देश पर कोरोना वायरस के बचाव के लिए सभी संभव उपाये किए जा रहे है. फिलहाल जेल में एक भी संक्रमण का मामला नहीं आया है.