मस्जिद में चलता है भोजपुर का यह प्राइमरी स्कूल, एक ही कमरे में पढ़ते हैं पांच कक्षाओं के बच्चे - Primary school runs in mosque in Koilwar
भोजपुरः बिहार सरकार जहां शिक्षा को लेकर स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस की व्यवस्था कर रही है तो वहीं, जिला भोजपुर में एक ऐसा स्कूल भी है जो मस्जिद के अंदर एक छोटे से बरामदे में कई सालों से चल रहा है. इस स्कूल में कोई बुनयादी सुविधा नहीं है. गर्मी हो या ठंड यहां के बच्चे सालों भर जमीन पर बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं.