सस्ती हुईं हरी सब्जियां, खरीदार नहीं, किसान बोले- लागत भी नहीं निकल पा रही - बिहार में लॉकडाउन
लॉकडाउन में जहां होटल, रेस्टोरेंट पर ताला लटक गया. शादी-पार्टी रद्द हो गईं. ऐसे में सब्जियों की खपत भी कम हुई. लिहाजा, किसानों के खेतों की सब्जी खरीदने वाला कोई नहीं मिल रहा है. वजह परिवहन का बंद होना भी रहा, तो व्यापारियों का किसानों तक न पहुंचना भी. बिहार भारत का चौथा प्रदेश हैं, जहां सबसे ज्यादा सब्जी का उत्पादन होता है. ईटीवी भारत ने कई जिलों से सब्जी की थोक कीमतों के बारे में जब किसानों से पता किया, तो किसानों की बेबसी सामने आई. मुंगेर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण रोहतास, और नालंदा में इन दिनों किसान अपनी सब्जी सस्ते दामों पर बेंच रहे हैं. किसानों का कहना है कि बाहर से व्यापारी आ नहीं रहे हैं. ऐसे में वो अपनी सब्जी फुटकर में और स्थानीय व्यापारियों को बेंच रहे हैं. देखें रिपोर्ट:
Last Updated : Jun 4, 2020, 10:17 PM IST