लखीसराय: सूर्य मंदिर में छठ पर्व को लेकर तैयारियां पूरी, नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ पर्व - नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ पर्व
लोकआस्था का महापर्व छठ गुरुवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. इस दिन छठ व्रत करने वाले गंगा स्नान कर कद्दू की सब्जी और अरवा चावल खाते हैं. दूसरे दिन खरना का व्रत होता है. तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य और चौथे दिन उगते हुए सूर्य को गंगाजल और दूध से अर्घ्य देने के बाद पारण का विधान है.