पूर्व निर्धारित गृह विभाग पर चर्चा को क्यों टाला गया, सरकार क्या छुपाना चाहती है- प्रेम चंद्र मिश्रा - Discussion on Home Department postponed
गृह विभाग पर होने वाली चर्चा को विधान परिषद में टाले जाने का कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने विरोध किया है. उनका कहना है कि अपराध बढ़ रहा है, कोरोना रिटर्न हो रहा है. और चर्चा को टाल दिया गया है. आखिर सरकार किन सवालों से भाग रही है, क्या छुपाना चाहती है इन तमाम सवालों का जवाब नीतीश को देना होगा.