पटना में शुरू हो गई शिवरात्रि की तैयारी, निकाली जाएंगी 21 झांकियां - Shiv Temple
पटना के जगदेव पथ स्थित खाजपुरा शिव मंदिर पर इस बार शिवरात्रि के दिन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस महोत्सव में पटना के विभिन्न मोहल्ले से झांकी निकल कर खाजपुरा शिव मंदिर जाएगी. यहां आयोजन समिति ती तरफ से झांकी में मौजूद कलाकारों का अभिनंदन किया जाएगा.