पीके का ट्वीट, 'राजनीति के इस शुरुआती दौर में मेरी भूमिका सीखने और सहयोग की है' - veteran leader RC P Singh
पटना: राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले और कई चुनावों में इलेक्शन कैंपेन चलाकर पार्टियों को जिता चुके प्रशांत किशोर इन दिनों अपनी पार्टी में ही नौसीखिया करार दिये गये हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि खुद प्रशांत किशोर कह रहे हैं. पीके ने ट्वीट करके अपने इस दर्द को बयां किया है.