पटना: कुम्हारों के चमकती दीपावली पर चाइनीज लाइटों का ग्रहण, पुश्तैनी धंधा छोड़ने पर विवश - potter upset
पटना(बाढ़): एक तरफ पूरे देशभर में दिवाली की धूम है, तो वहीं दूसरी तरफ कुम्हारों के दीपक से दमकती दीपावली पर चाइनीज लाइटों का ग्रहण लग गया है. दीपावली से दो-तीन महीने पहले जिन कुम्हारों को दम भरने की फुरसत नहीं मिलती थी. लेकिन अब धीमी चाक पर कुम्हारों की जिंदगी रेंगती नजर आ रही है.