कोरोना इफेक्ट: आलू, प्याज की बिक्री में इजाफा, लोगों ने लगाया कालाबाजारी का आरोप
सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के कारण बिहार को 31 मार्च तक के लिए लॉक डाउन किया है. आलम यह है कि लोग अपने घर में राशन और सब्जियों के स्टॉक जमा करने लगे हैं. लोगों को डर है कि कहीं ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो जाए कि खाने-पीने का सामान भी न मिल पाए. सबसे ज्यादा लोग बढ़ोतरी होने के कारण जो आलू पहले 15-20 रुपये में मिल रहा था, वही अब 25 रुपये में बिक रहा है. इस कारण लोग परेशान हैं. जिला प्रशासन से लोगों ने इस समस्या को लेकर शिकायत की है, लेकिन प्रशासन ने अब तक इस मामले को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई है.