JDU के पोस्टर पर राजनीतिक संग्राम, RJD ने दिया जवाब उसी अंदाज में जवाब - politics of jdu
पटना: जेडीयू ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में सीएम नीतीश की फोटो के साथ एक स्लोगन लिखा है. स्लोगन है कि 'क्यों करें विचार, ठीके तो हैं नीतीशे कुमार.' इस पर आरजेडी ने उसी अंदाज में स्लोगन लिख जेडीयू को जवाब दिया है. देखें वीडियो...