PMCH में लचर व्यवस्था, कोरोना संक्रमित डॉक्टरों को खाने में दिया गया सड़ा हुआ अंडा - एसओपी के गठन की मांग
पटना के प्रतिष्ठित पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इन दिनों इलाज में लापरवाही और अनियमितताएं की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. अस्पताल के कोरोना संक्रमण से ग्रसित जूनियर डॉक्टरों को कॉटेज वार्ड में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. जहां मिल रहे खाने को लेकर उन्होंने शिकायत की है. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के ज्वॉइंट सेक्रेटरी डॉ. कुंदन सुमन ने बताया कि शनिवार की सुबह कॉटेज वार्ड में एडमिट डॉक्टरों ने खाने की एक तस्वीर भेजी थी. जिसमें उन्हें खाने में सड़ा हुआ अंडा दिया गया था. उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर अधीक्षक के पास जाएंगे. साथ ही इसके अलावा उनकी कई मांगें हैं. जिसे अस्पताल प्रबंधन लगातार अनसुना कर रहा है. डॉ. कुंदन सुमन ने बताया कि बहुत पहले से ही अस्पताल में एसओपी के गठन की मांग की जा रही है, लेकिन अबतक इसका गठन नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि सओपी के माध्यम से कैसे डॉक्टर की ड्यूटी लगनी है, कोविड पेशेंट का कैसे इलाज करना है, डॉक्टर्स कहां पर रहेंगे, सभी तरह की कार्यप्रणाली तय की जाती है.