आखिर बिहार के किसान क्यों नहीं करना चाहते मक्के की खेती ?
भारत विश्व का छठा सबसे बड़ा मक्का उत्पादक देश है. चावल और गेहूं के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी फसल भी मक्का ही है. इसी मक्के की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज हम पहुंचे हैं बिहार के पूर्णिया. आइये जानते हैं किसानों से की आखिर वे मायूस क्यों हैं.