पूर्णिया: अभियान 'किताब दान' बदल रही गरीब बच्चों की तकदीर - परोरा पंचायत के मुखिया अवध लाल
पूर्णिया के परोरा प्रखंड के. नगर में अभियान किताब दान शुरू किया गया है. जिसके बाद बच्चों में पढ़ाई करने की एक अलग ललक दिखाई दे रही है. 25 जनवरी 2020 से बच्चों में बड़ा बदलाव देखा गया, जब डीएम राहुल कुमार ने सार्वजनिक पुस्तकालय की स्थापना के लिए पुस्तकों के दान की अनूठी प्रथा 'अभियान किताब दान' की शुरुआत की.