बिहार में उफान पर 'दलित पॉलिटिक्स', पासवान से लेकर मांझी तक सब हैं बेचैन! - bihar election 2020
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में दलितों पर खूब सियासत होती रही है. रामविलास पासवान लंबे समय से दलितों के नाम पर ही राजनीति करते रहे हैं. लेकिन बिहार की सियासत में अब केवल रामविलास पासवान ही दलितों के एकमात्र नेता नहीं रह गए हैं. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के साथ बीजेपी और जेडीयू ने भी कई ऐसे चेहरे सामने रखे हैं. देखें, पूरी रिपोर्ट...