सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI जांच की अनुशंसा, ईटीवी भारत पर बड़ी बहस - सीबीआई जांच
पटना:बिहार सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत के कथित सुसाइड मामले में सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है. इसको लेकर ईटीवी भारत बिहार के स्टेट हेड भूपेन्द्र दुबे और पटना ब्यूरो चीफ अमित भेलारी ने विशिष्ट लोगों से खास बातचीत की. इस बातचीत में शामिल बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि हम सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाकर रहेंगे. सीएम नीतीश ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर सरकार की मंशा दिखा दी है कि हम इस मामले की तह तक जाएंगे. वहीं आरजेडी के प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने कहा कि यह तेजस्वी यादव के अथक प्रयास और लगातार इस मामले को लेकर सरकार पर दबाव बनाने का नतीजा है. वहीं पूर्व डीजीपी एस के भारद्वाज ने कहा कि मुंबई पुलिस ने जैसा बर्ताव किया वह गलत है. कानून के अनुसार न्यायसंगत कार्रवाई नहीं की गयी.