किशनगंज: लॉक डाउन नियम तोड़ने वालों को पुलिस ने बीच सड़क पर करवाया उठक-बैठक - जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष
किशनगंज: कोरोना वायरस से निजात के लिए केंद्र सरकार ने एहतियात के तौर पर पूरे देश में लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया है. लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए किशनगंज में जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष खुद सड़कों पर उतरे और बेवजह बाहर घूम रहें लोगों को पकड़कर बीच सड़क पर उठक-बैठक लगवाया. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को पकड़कर चेतावनी देकर छोड़ दिया. मौके पर एसपी ने कहा कि लॉक डाउन को व्यापक तरीके से लागू करने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ अब सख्त कार्रावई की जाएगी.