किशनगंजः बंगाल बॉर्डर के पास से पुलिस ने जब्त किया विदेशी शराब - बंगाल बॉर्डर
किशनगंज गलगलिया थाना को बड़ी सफलता हाध लगी है. पुलिस ने बंगाल बॉर्डर के पानी टंकी के पास से 11 सौ 34 लीटर विदेशी शराब जब्त की है. हेड क्वार्टर डीएसपी अजय कुमार झा ने बताया की जब्त शराब की मात्रा 11 सौ 34 लीटर है और शराब को बंगाल से अररिया ले जाया जा रहा था. तभी गलगलिया थाना ने चेकिंग के दौरान सब्जी से लदे पिकअप वैन से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. पुलिस ने शराब के साथ चालक को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर रही है.