हाजीपुर में 55 किलो सोना लूटकांड का खुलासा, 4 किलो GOLD बरामद - bihar police
वैशाली: हाजीपुर में मुथूट फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से 55 किलो सोना लूटकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए 4 किलो सोना की बरामदगी की है. पुलिस ने इस मामले में कुख्यात लुटेरे धर्मेंद्र सहनी को चेन्नई से गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य अपराधी धर्मेंद्र गोप की गिरफ्तारी हुई है. लूट कांड में शामिल अन्य लुटेरों की और बाकी के बचे सोने की रिकवरी के लिए छापेमारी जारी है.