Banka: दाह संस्कार के बदले नदी में फेंका शव, वायरल हो रहा वीडियो - unclaimed dead body
बांका: बिहार पुलिस के जवान लावारिस शव (Unclaimed Dead Body) के साथ किसी तरह का अमानवीय व्यवहार करते हैं, यह बांका जिले के एक वीडियो में देखा जा सकता है. वायरल हुए वीडियो (Viral Video) में दिख रहा है कि कैसे पुलिस के जवान ने लावारिस शव का दाह संस्कार (Cremation) कराने के बदले उसे नदी में फेंक दिया. घटना बौंसी थाना (Bounsi police station) क्षेत्र की बताई जा रही है. देखें पूरी वीडियो...