'जनता कर्फ्यू' के मद्देनजर नालंदा में कई दुकानों को पुलिस ने कराया बंद - नालंदा जिला प्रशासन
कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए नालंदा जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. जिले के लोगों को कोरोना जैसे संक्रामक बीमारी से बचाने के उद्देश्य से पुलिस की ओर से लगातार पहल की जा रही है. साथ ही दुकानों, मॉल, जिम आदि को बंद कराने का काम किया जा रहा है. बिहारशरीफ में शनिवार को शहर के कई इलाकों में दुकानों को बंद कराने के लिए पुलिस की ओर से करवाई की गई. पुलिस शहर में घूम-घूम कर खुले दुकान को देखा और उसे बंद करने का आग्रह किया.