बांकाः बाहरी लोगों की जांच की जानकारी देने पर आशा कार्यकर्ता के पति के साथ पुलिस ने किया अभद्र व्यवहार - police behaved indecently with asha worker husband in banka
बांका जिले के चांदन प्रखंड के आनंदपुर ओपी से आशा कार्यकर्ता रेखा देवी के पति से अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. वहीं, आशा देवी के पति उमाकांत पोद्दार ने बताया कि उन्होंने अपने पंचायत के दहगिलवा, सैतारी, कुसुमजोरी, सतभैया, मुसकोडवा, और जोकटाहा गांव में बाहर से आए हुए कई दर्जन लोगों की सूची तैयार कर सरकारी निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के व्हाट्सएप पर डाला. इससे आक्रोशित होकर थानाध्यक्ष ने थाना बुलाकर काफी अभद्र व्यवहार किया. वहीं, आशा रेखा देवी का कहना है कि इस कठिन दौर में उसके पति लोगों की मदद करने के साथ लगातार मेरे साथ काम करते है.