कैमूर: केंद्रीय मंत्री बन शराब कारोबारियों को छुड़ाने की SP को दी धमकी, हुआ गिरफ्तार - liquor smuggling in kaimur
कैमूर: जिले में शराब कारोबार में गिरफ्तार आरोपियों को छुड़ाने के लिए एक व्यक्ति ने केंद्रीय मंत्री बन एसपी को धमकी दी. जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान कर मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही, उसके साथ 1 राईफल और 7 गोलियां भी बरामद की है. जिला एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि उनके सरकारी मोबाईल नम्बर पर शराब कारोबारियों को छोड़ने के लिए उन्हें धमकी मिली. जहां पुलिस ने जब नंबर ट्रेस किया तो पता चला कि ये नंबर अधौरा थाना क्षेत्र के बड़वान कला गांव के रहने वाले नगिना सिंह का फोन है. जो कि भोजपुर विधायक संजय यादव के नाम पर तो कभी केंद्रीय मंत्री आर के सिंह के नाम पर आरोपियों को छुड़ाने की धमकी दे रहा था.