ईटीवी भारत से बोले एक्सपर्ट- इस प्रकार के PPE किट का करें इस्तेमाल - डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के इंडिया हेड
पटना: कोरोना संक्रमण के दौरान पीपीई किट की उपयोगिता और अस्पतालों से आ रही लगातार पीपीई किट की कमी की खबरों को ध्यान में देखते हुए अब कई निजी कंपनियां भी पीपीई किट बनाना शुरू कर दी है. राजधानी पटना में कई बुटीक संचालिका भी पीपीई किट बनाना शुरू कर दी है. बाजार में 500 से लेकर 6000 तक के बीच में पीपीई किट मौजूद हैं. अब ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि सभी प्रकार के पीपीई किट स्वास्थ्यकर्मी इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.