बिहार: सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल को PM करेंगे सम्मानित - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पुरस्कार
केवल प्रदेश ही नहीं देशभर से जन प्रतिनिधियों की अनदेखी और उदासीन रवैए की खबर आती है. इन सभी के लिए सीतामढ़ी जिले की सिंहवाहिनी पंचायत मुखिया रितु जायसवाल एक मिसाल हैं. आदर्श पंचायत बनाने वाली सिंहवाहिनी की महिला मुखिया रितु को उनके सराहनीय कार्यों के लिए 'दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण' पुरस्कार से नवाजा जा रहा है.