VIDEO: पीएम मोदी ने दोपहर के भोजन में खाया लिट्टी चोखा, बोले- टेस्टी - new delhi
नई दिल्ली/ पटना: राजधानी दिल्ली में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित 'हुनर हाट' में शिरकत करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया. इस दौरान पीएम मोदी बिहार के व्यंजनों के स्टॉल पर पहुंचे. बिना देरी किये हुए पीएम मोदी ने बिहार की फेमस डिश लिट्टी-चोखा का स्वाद चखा. वहीं, बिहारी व्यंजन स्टॉल पर पहुंचे पीएम मोदी ने बिहार की कई मिठाइयों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने एक प्लेट लिट्टी-चोखा खाया. लिट्टी चोखा खाने के बाद पीएम मोदी ने इसके लिए 120 रुपये अदा किये.