बेतिया: हरा-भरा है नौतन प्रखण्ड का बैकुण्ठवा पंचायत, ग्रामीणों को मिल रहा सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ - manrega scheme in baikunthwa panchayat betiah
बेतिया जिले में एक ऐसा भी पंचायत है जो केवल देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए मिसाल है. जिले के नौतन प्रखण्ड के बैकुण्ठवा पंचायत ने प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने के लिए हजारों पौधे लगाए हैं. इस पंचायत में चारों ओर हरियाली ही हरियाली है. यहां मनरेगा के तहत लगभग 25 हजार पौधे लगाए गए हैं. कहा जा सकता है कि यह पंचायत सही मायनों में आदर्श पंचायत है. पेश है रिपोर्ट: