Gaya: प्रेतशिला पर्वत में भूखी हैं प्रेत आत्माएं, इस बार भी पिंडदान पर रोक से लोगों में निराशा - gaya pind daan story
हिंदू धर्म में पुनर्जन्म की मान्यता है और जब तक पुनर्जन्म या मोक्ष नहीं होता, आत्माएं भटकती हैं. इनकी शांति और शुद्धि के लिए गया में पिंडदान (Pind Daan Gaya) किया जाता है, ताकि वे जन्म-मरण के फंदे से छूट जाएं. लेकिन इस बार भी कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण पिंडदान पर रोक लगा दिया गया है. जिसके कारण प्रेतशिला पर्वत पर आत्माएं भूखी हैं. देखें ये वीडियो