कोरोना वायरस का असर: हर माह के पूर्णिमा को होने वाली फल्गू आरती स्थगित - phalgu aarti postponed due to lockdown
गया : कोरोना वायरस का असर आम लोगों के साथ-साथ पूजा पाठ पर भी पड़ा है. हर महीने के पूर्णिमा को मोक्षदायिनी फल्गू नदी की आरती धूमधाम से किया जाती थी. लेकिन इस महीने फल्गू आरती कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से नहीं हो सका. दरअसल, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले इसलिए देश के सारे मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गये है. वहीं, गया जी में स्थित विष्णुपद मंदिर को भी बंद कर दिया गया है.