नालंदा में छाया होली का खुमार, लोगों ने लिया 'ग्रीन होली' खेलने का संकल्प - स्वामी विवेकानंद पार्क में होली मिलन समारोह का आयोजन
नालंदा: पूरे प्रदेश में होली का खुमार अपने चरम पर है. होली को लेकर जिले के कई जगहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस इसी क्रम में राष्ट्र युवा शक्ति की ओर से बिहारशरीफ के स्वामी विवेकानंद पार्क में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर स्नातक अधिकार मंच के संयोजक दिलीप कुमार ने कहा कि यह त्योहार हिंदुओं के एक प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं और सभी शिकवे गिले भुलाकर एक दूसरे से गले मिलते हैं.