किशनगंज: वो साल गया... ये साल भी बीत गया... लेकिन नहीं बन सका पुल - री डॉ. आदित्य प्रकाश
किशनगंज: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास के नाम पर चाहे जितनी पीठ थपथपा लें, लेकिन जो जमीनी हकीकत है, वो कुछ और ही है. किशनगंज जिला मुख्यालय को चार प्रखंडों से जोड़ने वाला एक मात्र पुल वर्ष 2017 में बह गया था. जिसके बाद आनन-फानन में पुल निर्माण का कार्य शुरू हुआ, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो सका.