पूर्णिया के बनमनखी में लगा ईटीवी चौपाल, विधायक के काम-काज से लोगों में नाराजगी - पूर्णिया के बनमनखी में लगा ईटीवी चौपाल
पूर्णिया: विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. तीसरे फेज में 7 नवंबर को जिले के सभी 7 सीटों के लिए वोट डाले जाने हैं. लिहाजा मतदान से ठीक पहले क्या हैं इस बार के चुनावी मुद्दे और क्या है वोटरों का मिजाज? इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम हॉट सीट कही जा रही बनमनखी विधानसभा क्षेत्र पहुंची. ईटीवी भारत के चुनावी चौपाल में लोगों ने विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं सामने रखते हुए लगातार 3 टर्म से विधायक और नीतीश कैबिनेट में मंत्री रहे कृष्ण कुमार ऋषि के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की.