किशनगंज में लगा 'ईटीवी चौपाल', लोग बोले- विधायक जी भी जुमलेबाज निकले - ईटीवी चौपाल कार्यक्रम में विधायक से नाखुश दिखे लोग
किशनगंज: ईटीवी भारत की टीम किशनगंज के खगड़ा पहुंची. ईटीवी चौपाल कार्यक्रम के तहत जनता से उनके मन को टटोलते हुए उनके विधानसभा के विधायक की ओर से किए गए विकास कार्य के बारे में पुछा तो लोगों का जवाब नकारत्मक था. लोगों ने बताया कि उन्होंने बहुत उमीद से नई पार्टी और नए चेहरे को मौका दिया था. परंतु उन्होंने कोई भी वादा पुरा नहीं किया. क्षेत्र के गुड्डू ने बताया कि 2019 के किशनगंज विधानसभा उपचुनाव में जनता ने बहुत उम्मीद से उन्हें मत दिया था. परंतु अन्य पार्टियों की तरह ही एआईएमआईएम विधायक कमरुल होदा ने भी सिर्फ चुनावी जुमले दिए थे.