पूर्णिया: SBI आंचलिक कार्यालय शिफ्ट किए जाने के विरोध में सड़क पर उतरे लोग - आक्रोश मार्च
पूर्णिया: जिले के कलाभवन रोड स्थित एसबीआई आंचलिक कार्यालय को भागलपुर शिफ्ट किए जाने के विरोध में शुक्रवार को एक आक्रोश मार्च निकाला गया. ये मार्च ग्राहक संघर्ष समिति और वॉइस ऑफ पूर्णिया के तत्वाधान में निकाला गया जो कि शहर के कई प्रमुख मार्गों से होते हुए जिला समाहरणालय पहुंचा. मार्च के दौरान समिति के लोगों ने कार्यालय के शिफ्टिंग को लेकर समाहरणालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही, अपनी मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा.