पटना: कोरोना वायरस की अफवाह से डरे लोग - people scared of corona virus rumors
पटना: चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर भारत के लोगों में भी खौफ का माहौल देखा है. इसी कड़ी में राजधानी के लोगों में खास करके कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता नहीं रहने के कारण लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. आम लोग चीन से आए हुए मसालों, मांस-मछली और मुर्गे से परहेज करते दिख रहे हैं. लोगों को यह डर है कि कहीं चीन से आए मसालों और मांस-मछली से उन्हें कोरोना वायरस का वायरस लग सकता है. वहीं, दुकानदार बताते हैं कि इस अफवाह के कारण उनकी दुकानों में रोजाना बिकने वाले चिप्स, मछली, मांस और मुर्गे की बिक्री में भी काफी कमी आई है.