दरभंगा के हायाघाट में लगा 'ईटीवी चौपाल', लोगों ने विधायक को बताया बाहरी - ईटीवी चौपाल में लोगों ने हायाघाट विधायक को बताया बाहरी
दरभंगाः बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां पूरे राज्य में तेज हो चुकी है. एक तरफ नेता जहां जीत-हार का समीकरण बैठा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जनता लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने की तैयारी में है. ऐसे में ईटीवी भारत ग्राउंड पर पहुंच कर लगातार जनता के मुद्दों और उनके सरोकार से जुड़ी चर्चा कर रही है. इसी कड़ी में 'ईटीवी चौपाल' कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम हायाघाट विधानसभा क्षेत्र की मिर्जापुर पंचायत पहुंची. हायाघाट से विधायक जदयू के अमरनाथ गामी हैं. पंचायत के लोग उन्हें बाहरी मानते हैं. ईटीवी भारत संवाददाता विजय कुमार श्रीवास्तव ने मिर्जापुर पंचायत के लोगों से बात कर यहां के चुनावी मुद्दों को समझने की कोशिश की. देखें ये खास रिपोर्ट.